Home > Event > P F Seminar
15 June, 2018

ई पी एफ में चली आ रही समस्याओं को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लेबर लॉ एडवाइजर्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री सूरज शर्मा ने संबोधित किया तथा पी एफ एनफोर्समेंट ऑफिसर श्री आर के सिंह ने एवं आई टी विशेषज्ञ श्री सतीश जी ने प्रशिक्षण दिया। महासचिव श्री सत्येन्द्र सिंह ने एसोसिएशन की तरफ से समस्याओं का हवाला देते हुए कहा की कर्मचारियों की के वाई सी अपडेट करने में दिक्कत आ रही है। अपलोडिंग में समस्या है। साइट हैंग हो रही है। नई कंपनी के रजिस्ट्रेशन में दिक्कतें है। डिजिटल सिग्नेचर अपलोड में समस्या आ रही है। साथ ही यह भी कहा की विभाग के साइट में समस्या की वजह से जिन कंपनियों का चालान नहीं जमा हो पाया उनका इंटरेस्ट और डैमेज का जिम्मेवार कौन होगा? श्री सूरज शर्मा ने सभी सदस्यों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा अतिशीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा की पी एफ के कई ऑनलाइन टूल्स को अभी कुछ समय के लिए बंद किया गया है जो की लगभग एक महीने में सामान्य रूप से कार्य करने लगेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की आप लोग अतिशीघ्र सरकार द्वारा पेश की गयी एमनेष्टी स्कीम (स्वयं घोषित योजना ) का लाभ उठाये जो की ३१ मार्च २०१७ तक चलेगी। इसमें यदि आप कर्मचारियों को अपनी कंपनी में घोषित कर देते हैं तो आपको मात्र रु. १/ सालाना की पेनाल्टी देनी होगी जबकि ब्याज पूर्ववत रहेगा। यदि आपने २००९ से अभी तक कर्मचारी का पी एफ नहीं काटा है तो आपको सिर्फ कंपनी का शेयर देना होगा। साथ ही आपसे और कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता श्री आर सी माथुर ने की तथा संचालन सत्येन्द्र सिंह ने किया। स्वागत श्री अमिताभ शुक्ल डायरेक्टर भगीरथ पब्लिक स्कूल ने किया। बैठक में अशोक श्रीवास्तव, आशीष माथुर, राजीव श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव, धर्मपाल , धर्मबीर , राज सिंह, दमयंती , कौशल गोयल , वी डी व्यास , ओ पी व्यास, प्रमोद , राजेश , जीतेन्द्र इत्यादि ने भाग लिया।
DSC_0023 - Copy DSC_0023 DSC_0023irfn DSC_0031 irfn DSC_0031